जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आने के संकेत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आने के संकेत

उसे घाटी से 370 हटाया गया है उसको लेकर लोगों ने कोहराम मचा दिया था पर धीरे-धीरे कश्मीर घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं और आतंकवादी घटनाओं पर सेना का नियंत्रण हो रहा है।सबसे खास बात है कि पूरी घाटी में पत्थरबाज कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं और धीरे-धीरे टूरिस्ट कश्मीर में वापस आ रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान जब विपक्ष की तरफ से कश्मीर का मुद्दा उठाया गया तो स्वयं अपनी तरह से जानकारी पेश की।राजनाथ सिंह जी ने कहा कि राज्य में आतंकवादी घटनाएं लगभग खत्म हो चुकी है और इसके लिए भारतीय सेना अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की सराहना की जानी चाहिए।

जम्मू कश्मीर में अगर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो जाते हैं और टूरिज्म पटरी पर आ जाता है तो इसे सरकार की बहुत बड़ी सफलता माना जाएगा और जो लोग कह रहे थे कि 370 हटने के बाद खून की नदियां बह जाएंगे उन लोगों को जेल में डाल कर जम्मू कश्मीर का हालात सामान्य हो जाएंगे।

Next Story
Share it