60 अरब रुपए सोलर एनर्जी में निवेश किए जाएंगे.............

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
60 अरब रुपए सोलर एनर्जी में निवेश किए जाएंगे.............

Aarti: बुधवार को मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की सरकार के प्रस्ताव को तीन बड़ी कंपनियों ने आवेदन भरा है| देश में बिजली सेक्टर में यह काफी समय बाद कोई शुभ समाचार आया है|

जहां बिजली क्षेत्र में अनिश्चितता से माहौल खराब हुआ जा रहा था वही इस खबर के आने से बिजली क्षेत्र में राहत मिल सकेगी | सरकार ने इस योजना के तहत 1000 मेगा वाट की सोलर योजना के लिए प्रस्ताव मांगे थे लेकिन अभी तक कुल 2000 मेगा वाट के लिए प्रस्ताव आए हैं|

कई महीनों से केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के लिए आवेदन जारी किया गया था लेकिन उसके प्रति निराशा ही हाथ लग रही थी कोई भी कंपनी इस क्षेत्र में उत्साह नहीं दिखा पा रही थी| कई बार आवेदन की तिथि बढ़ाने के बावजूद कंपनियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई लेकिन अब संकेत है कि सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनियां भारतीय बाजार के प्रति विश्वास दिखा रही हैं |

अदानी समूह की कंपनी एजी ई एल ने 1000 मेगा वाट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 4000 मेगा वाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है|

खजूरी पावर ने 500 मेगावाट क्षमता के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 2000 मेगावाट की परियोजना और नवयुग में 500 मेगा वाट की मैन्युफैक्चर और 2000 मेगावाट क्षमता की परियोजना को लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है |

यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि सौर ऊर्जा में घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने की सरकार की नीति रंग ला रही है अब देश में सोलर पैनल उद्योग की मजबूत स्थिति बन सकेगी युक्त कंपनियां मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत घरेलू स्तर पर सोलर पैनल और सौर ऊर्जा प्लांट में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग करेंगे l

Next Story
Share it