Home > कतरास के खमारगोडा से लापता बच्ची का मिला कंकाल, हत्या की आशंका
कतरास के खमारगोडा से लापता बच्ची का मिला कंकाल, हत्या की आशंका
कतरास :-कतरास थाना अंतर्गत काँको मठ के समीप गुरूवार को जंगल से एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ और पुलिस...


X
कतरास :-कतरास थाना अंतर्गत काँको मठ के समीप गुरूवार को जंगल से एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ और पुलिस...
कतरास :-कतरास थाना अंतर्गत काँको मठ के समीप गुरूवार को जंगल से एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ और पुलिस पहुंचकर.मामले की छानबीन में जुट गई. बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को रामकनाली ओ पी अंतर्गत खमारगोड़ा बस्ती से तीन वर्षीय बच्ची को गुमशुदगी की लिखित शिकायत की गई थी. जिसका आज यानी गुरूवार को कंकाल के समीप ही लापता बच्ची का कपड़ा मिला है. जिससे यह स्पष्ठ हो गया कि यह कंकाल उसी लापता बच्ची का है. बच्ची के परिजनों से भी पूछताछ की गई.बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि प्रथम दृश्या यह हत्या का ही मामला लगता है.हलाकि कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी,साथ ही कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है.जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा
Next Story