इस स्वतंत्रता दिवस, लखनऊ मेट्रो का सफर करेंगे स्लम बच्चे
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो में इस स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे स्लम के 30 बच्चे सफर करेंगे। इस सफर में स्लम के वह बच्चे होंगे जिनको कभी मेट्रो में...
Bachpan Creations | Updated on:14 Aug 2019 4:44 PM GMT
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो में इस स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे स्लम के 30 बच्चे सफर करेंगे। इस सफर में स्लम के वह बच्चे होंगे जिनको कभी मेट्रो में...
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो में इस स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे स्लम के 30 बच्चे सफर करेंगे। इस सफर में स्लम के वह बच्चे होंगे जिनको कभी मेट्रो में सफर करने का अवसर ही प्राप्त नहीं हुआ है। लखनऊ मेट्रो इन बच्चों को अपने खर्च पर सफर करा मेट्रो की खासियत बताएगा। बच्चों के लिए लखनऊ मेट्रो स्पेशल गिफ्ट देगा जिनमें पढ़ाई लिखाई से जुड़ी वस्तुए होंगी। लखनऊ मेट्रो ऐसे सभी बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करता आया है जिनमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून होता है । वही दूसरी ओर शाम (06:00) बजे से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर देश भक्ति के गानों से लोगो को एकता का सन्देश देने आएंगे 'वीकेएस म्यूसिकल्स' जो लोगो के मनोरंजन के लिए करेंगे बैंड परफॉरमेंस करेंगे।
Next Story