नाथन लियोन के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कहानी कैसे पहले एडिलेड में काटा करते थे घास, अब हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज!......

  • whatsapp
  • Telegram
नाथन लियोन के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कहानी कैसे पहले एडिलेड में काटा करते थे घास, अब हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज!......
X

नाथन लियोन के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कहानी कैसे पहले एडिलेड में काटा करते थे घास, अब हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज!......

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। 17 दिसंबर से खेला जाने वाला यह टेस्ट डे-नाइट होगा। यह वही एडिलेड ओवल है, जहां ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन कभी घास काटने वाले कर्मचारी (ग्राउंड स्टाफ) हुआ करते। आज शुक्रवार (20 नवंबर) को उनका जन्मदिन है। वह आज कुल 33 साल के हो गए हैं।

2011 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टीम में तीन नए चेहरों को जगह दी गई, जिसमें एक नाम नाथन लियोन का भी शामिल था, जो पहले ग्राउंड स्टाफ हुआ करते थे। टीम में उनका चयन चौंकाने वाला था, क्योंकि उनके पास महज चार प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव था। जिसमें उन्होंने 43 की औसत से मात्र चार विकेट लिये थे।

नाथन लियोन ने तब टीम में अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा था, कि मैं 'अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ। मुझे मेरी किस्मत से यह मौका मिला है और मैं इसे बर्बाद नहीं होने दूँगा। अपनी खुशी को और व्यक्त करते हुए नाथन लियोन ने कहा था हर बच्चा यह सपना देखता है कि वह बड़ा होकर अपने देश के लिए खेले और उसे खुद को साबित करने का एक मौका मिले। मेरा ये सपना आज पूरा होने जा रहा हैं। साथ ही मेरे लिए ये श्रीलंका दौरा रोमांचक अनुभव होने जा रहा हैं। मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू हिल्डिच ने कहा था, "जब हमने लियोन को टीम में उनके चयन की सूचना दी तो उन्हें हार्ट अटैक जैसा महसूस हो रहा था।"

टेस्ट डेब्यू की पहली ही गेंद पर लिया था संगकारा का विकेट!

नाथन लियोन ने अपने चयन को सही साबित कर ही दिखाया। गॉल टेस्ट में (31 अगस्त से 3 सितंबर 2011) पदार्पण करने उतरे लियोन ने अपनी पहली ही गेंद पर दिग्गज कुमार संगकारा का विकेट चटका दिया। उन्होंने अपनी उस पारी में 5 विकेट निकाले, जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था। हालांकि बाद के दो टेस्ट मैचों में वह ज्यादा सफल तो नहीं रहे पर पहले ही मैच में उन्होंने अपना प्रदर्शन लोगों को दिखा दिया कि टीम में उनका चयन ख़ारिज नहीं था।

नाथन लियोन अब तक 96 टेस्ट मैचों में 390 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले सफल गेंदबाजो में से एक हैं। अगर सिर्फ ऑफ स्पिनर की बात करें, तो 2015 में ही वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने 2015 में हग ट्रंबल (141) को पीछे छोड़ा था।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it