ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नई जर्सी में दिखी टीम इंडिया।

  • whatsapp
  • Telegram
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नई जर्सी में दिखी टीम इंडिया।
X


टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वन-डे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर दिखाई देगी। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नई जर्सी में नए मोटिवेशन के साथ जीत के लिए तैयार।

70 के दशक से इंस्पायर है नई जर्सीन्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेट्रो थीम टी-शर्ट के साथ भारतीय टीम की नई जर्सी 70 के दशक से प्रेरित है। टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया अब पारंपरिक स्काई ब्लू की जगह नेवी ब्लू शेड में नजर आएगी। जर्सी पर नए किट स्पॉन्सर MPL स्पोर्ट्स का लोगो भी रहेगा। वह दिसंबर 2023 तक टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर होगी।

ऑस्ट्रेलिया भी नई जर्सी में दिखेगीटी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी खास तौर पर डिजाइन की गई स्वदेशी जर्सी पहनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में नई जर्सी का अनावरण किया था। यह जर्सी 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है। जिसे आंटी फियोन क्लार्क और कॉर्टनी हेगन ने डिजाइन किया है।

वन-डे मैचों से होगी दौरे की शुरुआतऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। वहां बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैचदोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it