न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी टीम को दी चेतावनी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी टीम को दी चेतावनी


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि न्यूजीलैंड सरकार ने उनकी टीम को चेतावनी दी है। न्यूजीलैंड सरकार ने स्पष्ट शब्दोंं से कहा है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोरोना का एक और प्रोटोकॉल तोड़ा, तो टीम को वापस पाकिस्तान भेज देंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पाकिस्तान ने 3-4 SOP का किया उल्लंघन।

वसीम खान ने क्रिकइन्फो को बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की। वसीम ने कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार ने बताया कि पाकिस्तानी टीम ने 3 से 4 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर एसओपी का उल्लंघन किया। न्यूजीलैंड का इसके लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने हमें फाइनल वॉर्निंग दी है। मुझे पता है कि ये हमारे लिए मुश्किल समय है। हमें इंग्लैंड में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था।घर भेजने पर पाकिस्तान का होगा अपमान वसीम ने कहा, 'ये आसान नहीं है। हमारे लिए ये देश की इज्जत का सवाल है। मैंने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है। मैंने उनसे कहा है कि आप 14 दिन खुद का ध्यान रखें। इसके बाद आप कहीं भी आ जा सकते हैं। न्यूजीलैंड ने हमें साफ-साफ कहा है कि अगर एक भी गलती कि तो हमारी टीम को घर भेज दिया जाएगा। यह बहुत ही अपमानजनक होगा।'

पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग से रोका गया।

पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगाया। न्यूजीलैंड फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बोर्ड ने संक्रमित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी

पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में मंगलवार को ही न्यूजीलैंड पहुंची थी। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे।

पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it