ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की पुरानी टीम एक बार फिर होगी आमने सामने
! पूरे दो साल बाद टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँँची हैं। इस बार 3 टी20 और 3 वनडे और 4 टेस्ट की सीरीज होनी थी। जिसमें से टी20 और वनडे की सीरीज...
! पूरे दो साल बाद टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँँची हैं। इस बार 3 टी20 और 3 वनडे और 4 टेस्ट की सीरीज होनी थी। जिसमें से टी20 और वनडे की सीरीज...
- Story Tags
- teem india
- Australia
!
पूरे दो साल बाद टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँँची हैं। इस बार 3 टी20 और 3 वनडे और 4 टेस्ट की सीरीज होनी थी। जिसमें से टी20 और वनडे की सीरीज में 1-1 का मुकाबला कर रखा हैं। यहां टीम को 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला मैच डे-नाइट रहेगा, जो 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दो साल पहले मेजबान टीम को भारत पहली बार 2-1 से हराया था। इस बार का पहला मैच डे-नाइट रहेगा, जो 17 दिसंबर से खेला जाएगा।
पिछली सीरीज में विनर टीम के टॉप-2 विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पुजारा और कोहली समेत टॉप-5 स्कोरर भी टीम में शामिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया से इतिहास दोहराने की पूरी उम्मीद है। परंतु अफ़सोस की बात ये हैं कि कप्तान विराट कोहली जनवरी में पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। वहीं रोहित अपना फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इस टेस्ट में पहला मैच खेलेंगे। 2018 में पुजारा टॉप स्कोरर रहे थेभारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 2018 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोरर रहे थे। वे 500+ रन बनाने और 3 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर थे। उनके अलावा टॉप-3 में विराट कोहली और ऋषभ पंत इंडियन बैट्समैन ही थे। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 7 पारी में 217 और मयंक अग्रवाल ने 3 पारी में 195 रन बनाए थे। इस लिए सभी की नज़र इन कुछ चुनिन्दा खिलाडी पर होगी।
अदिती गुप्ता