मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ लेवानडोस्की चुने गए बेस्ट फुटबॉलर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ लेवानडोस्की चुने गए बेस्ट फुटबॉलर


हालही में फीफा ने 2020 का बेस्ट फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडोस्की

घोषित किया है। रॉबर्ट लेवानडोस्की पिछले साल के विजेता लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछा करते हुए ये अवॉर्ड जीता हैं। 32 साल के लेवानडोस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं। वहीं मैनचेस्टर सिटी की डिफेंडर लूसी ब्रोंजे को बेस्ट वुमन फुटबॉलर ऑफ द इयर घोषित किया गया हैं। इसके अलावा 200 मीडिया रिप्रेजेंटेटिव्स ने फैन्स के ऑनलाइन बैलट्स को भी इस चुनाव का आधार बनाया। बॉर्सिलोना के फॉरवर्ड मेसी और जुवेंटस के रोनाल्डो भी इस दौड़ में लेवानडोस्की को कड़ी टक्कर दे रहे थे। बेयर्न के लिए उन्होंने पिछले 14 मैच में ही 16 गोल किए हैं। पहली बार अवॉर्ड जाती लेवानडोस्की ने पहली बार फीफा का यह अवॉर्ड जीता है। वे इंटरनेशनल सर्किट में करीब सात साल से मौजूद हैं। इस चुनाव में 200 मीडिया रिप्रेजेंटेटिव्स ने फैन्स के ऑनलाइन बैलट्स को भी ध्यान में रखा गया हैं।

बॉर्सिलोना के फॉरवर्ड मेसी और जुवेंटस के रोनाल्डो भी इस दौड़ में लेवानडोस्की को कड़ी टक्कर दे रहे थे। बेयर्न के लिए उन्होंने पिछले 14 मैच में ही 16 गोल किए हैं। लेकिन बेस्ट गोल अवॉर्डटॉटेनहेम के फॉरवर्ड सोन ह्यूंग मिन को बेस्ट गोल के लिए पुकास अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने पिछले साल बर्नेले के खिलाफ बेस्ट सोलो (अकेले) गोल किया हैं। लेवानडोस्की के अवॉर्ड के ऐलान के बाद इस फुटबॉलर ने कहा- अगर आपका मुकाबला मेसी और रोनाल्डो जैसे महान प्लेयर्स से हो और फिर भी आप इस अवॉर्ड के हकदार बन जाएं तो वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो जाता है। मैं ही जानता हूं कि यह सम्मान मेरे लिए कितना बेशकीमती साबित होगा।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it