ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पहले डे एंड नाईट मैच में भारतीय टीम भारी!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पहले डे एंड नाईट मैच में भारतीय टीम भारी!


विदेशी टीम पर अपना दूसरा डे-नाइट मैच खेल रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया। जिसमें भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 9 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 62 रन की लीड ले ली। मयंक अग्रवाल (5) और जसप्रीत बुमराह (0) नाबाद हैं। आप को बता दे कि डे-नाइट टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में लीड नहीं ले पाई है। ऑस्ट्रेलिया का यह 8वां पिंक बॉल टेस्ट है।

अगर बात करे भारतीय ओपनिंग की तो, वह दोनों ही परियओ में फ्लॉप रही हैं। क्योंकि भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ टेस्ट की दोनों पारियों में क्लीन बोर्ड हो गए हैं। अपनी पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे और मैच की दूसरी बॉल पर ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में खाता तो खोला, लेकिन 4 रन ही बना सके और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की तो वे अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे इकलौते खिलाडी रहे। उन्होंने 99 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी रही। वहीं, मार्नस लाबुशाने ने 119 बॉल पर 47 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। डे-नाइट टेस्ट में भारतीय स्पिनर को पहली बार विकेट मिलेटीम इंडिया यह अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही है। इसमें पहली बार भारतीय स्पिनर को विकेट मिले हैं। अश्विन ने मैच में 4 विकेट झटके हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए थे।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it