भारतीय कप्तान विराट कोहली के होने वाले बच्चे को लेकर ब्रेट ली हुए उत्साहित बोले: ऑस्ट्रेलिया में जन्म दो, हम स्वागत के लिए तैयार हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय कप्तान विराट कोहली के होने वाले बच्चे को लेकर ब्रेट ली हुए उत्साहित बोले: ऑस्ट्रेलिया में जन्म दो, हम स्वागत के लिए तैयार हैं।
X


सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली का बच्चा जनवरी में जन्म लेने वाला हैं। जिस कारण विराट टेस्ट मैच छोड़ कर लीव पर भारत वापस जा हैं। विराट और अनुष्का के फैंस भी इस कपल के न्यू बेबी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाद ब्रेटली भी उनके बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ली इतने खुश हैं कि वे विराट और अनुष्का को डिलीवरी के लिए ऑस्ट्रेलिया आने के लिए कहा है। क्योंकि उनके प्रेग्नेन्सी के 8 महीने पूरे हो चुके हैं और जनवरी में उनकी डिलीवरी होने वाली है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेटली ने विराट अनुष्का को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए कहा है। ब्रेटली ने कहा कि,'अनुष्का और विराट का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत है और मैं चाहूंगा कि उनके बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हो'।

वे स्पष्ट शब्दोंं में कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं मिस्टर कोहली तो आपका ऑस्ट्रेलिया में अपने बच्चे के लिए स्वागत है। वे लिंग विवरण करते हुए कहते हैं अगर आपकी लड़की होती है तो ये शानदार है और अगर आपके पास लड़का आया तो ये और भी शानदार होगा। बता दें कि इस समय विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड में हैं। वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद वापस मुंबई आएंगे।वहीं बात करें अनुष्का शर्मा की तो वो अपने बच्चे से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it