ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड मीडिया में हुई भारतीय टीम की तारीफ
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एतिहासिक जीत के बाद भारत ने पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान बना ली है। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया...


चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एतिहासिक जीत के बाद भारत ने पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान बना ली है। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया...
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एतिहासिक जीत के बाद भारत ने पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान बना ली है। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली।
गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली जीत और ऑस्ट्रेलिया की 32 साल बाद पहली हार है। इसी के साथ सीरीज से पहले टीम इंडिया को कम आंकने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी यू-टर्न लिया और भारत के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
आप को बता दे की ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में भारतीय जीत और टीम दोनों को शानदार बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने तो लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया में भीड़ की गालियां झेलकर भी टीम इंडिया ने मेजबान का गुरूर तोड़ा है।
वहीं द ऑस्ट्रेलियन' ने लिखा, 'टीम इंडिया के जादुई तूफान ने गाबा के किले को ढहा दिया। स्टार खिलाड़ियों के बिना, संघर्ष करती और चोटिल टीम ने फुल स्ट्रेंथ ऑस्ट्रेलियन को शिकस्त दी। दरअसल, इससे पहले गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम नवंबर 1988 में हारी थी। तब वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से शिकस्त दी थी।'
इतना ही नहीं सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना की।
उन्होंने लिखा, 'सिडनी टेस्ट में पेन की स्लेजिंग के बाद मंगलवार को ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स की तरह शानदार जवाब दिया। जिसकी वजह से भारत ने चौथा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया।
पंत की पारी ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के 33 साल के अजेय किले को ढहा दिया। तीन दशक के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा में हारी है। इसका मतलब है कि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।'
अदिती गुप्ता