विदेशी पिचों पर सफल अजिंक्य रहाणे, भारत में है असफल

  • whatsapp
  • Telegram
विदेशी पिचों पर सफल अजिंक्य रहाणे, भारत में है असफल
X



इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड की पिचों पर सफल है रहाणे। मुश्किल परिस्थितियों में जिन बल्लेबाजों से टीम इंडिया को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है, उनमें अजिंक्य रहाणे का नाम काफी ऊपर आता है। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान बन कर टीम को सीरीज जिताने में उनका बेहद अहम रोल था।

उन्होंने मेलबर्न में दो शतक के अलावा लॉर्ड्स (इंग्लैंड), वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) और किंग्सटन (जमैका, वेस्टइंडीज) में खेली शतकीय पारियां इस बात की तस्दीक करती हैं कि फास्ट, स्विंग और बाउंसी कंडीशंस के लिए रहाणे की तकनीक बेहतरीन है। लेकिन इसके बाद का भी एक पहलू है जिसकी बात हम कर रहे है।

रहाणे जितने अच्छे विदेशी पिचों पर है उससे ज्यादा बुरे वे भारतीय पिचों पर है। रहाणे अक्सर भारतीय पिचों पर स्ट्रगल करते रहे हैं। उन्होंने भारत में 28 टेस्ट मैच खेल कर वे सिर्फ 1494 रन बना सके हैं। एवरेज महज 37.35 है, जो कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बैटिंग ए‌वरेज (38.90) से भी कमजोर है।

अगर बात करें एवरेज की तो पुजारा और रोहित का एवरेज 50 पारटेस्ट क्रिकेट में 37 से ऊपर का औसत खराब नहीं कहा जा सकता है, लेकिन समकालीन भारतीय बल्लेबाजों से तुलना करें तो भारतीय पिचों पर रहाणे की बैटिंग काफी कमजोर नजर आती है।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it