टीवी अंपायर के गलत फैसले पर इंग्लिश टीम को लौटाया गया डीआरएस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
टीवी अंपायर के गलत फैसले पर इंग्लिश टीम को लौटाया गया डीआरएस


भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। जो कि चेन्नई में खेला जा रहा है, टेस्ट के दौरान 2 ऐसे फैसले लिए गए, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स और पूर्व क्रिकेटर्स ऐतराज जता रहे हैं। टीवी अंपायर अनिल चौधरी ने पहले रोहित शर्मा को स्टंपिंग की अपील पर नॉटआउट दिया।

साथ ही रहाणे के खिलाफ एक बड़ी गलती करते हुए डीआरएस पर कैच चेक नहीं किया। हालांकि बाद में गलती सामने आने पर टीवी अंपायर को इंग्लैंड को रिव्यू लौटाना पड़ा।

आप को बता दे कि इंग्लैंड की पारी के 71वें ओवर में जैक लीच की बॉल पर इंग्लिश विकेटकीपर बेन फोक्स ने रोहित के खिलाफ स्टंप की अपील की। जिसके बाद फील्ड अंपायर ने उसे टीवी अंपायर अनिल चौधरी को रेफर कर दिया। रिप्ले में दिखा कि रोहित का पैर क्रीज लाइन पर था

।जबकि, नियम के मुताबिक पैर का कुछ हिस्सा लाइन के अंदर होना चाहिए। अंपायर ने भारत को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए नॉटआउट दिया। वहीं, पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कमेंटरी के दौरान उन्हें आउट बताया था।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it