मैच हाथ में रखने के लिए भारत को सात विकेट की जरुरत
भारतीय दौरे पर आई इंगलिश टीम सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने इस दौरान कई...


भारतीय दौरे पर आई इंगलिश टीम सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने इस दौरान कई...
भारतीय दौरे पर आई इंगलिश टीम सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने इस दौरान कई रेकॉर्ड्स तोड़े। वहीं पहली पारी में कुलदीप को विकेट ना मिलने पर सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 329 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए इंगलिश टीम मात्र 134 रन ही बना पाई। जिसके बाद दूसरे दिन की दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए। 286 रन तक़ भारत को पहुँचाने में सबसे बड़ा हाथ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्र अश्विन का था। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 106 रन की नावाद पारी खेली।
रविचंद्रन अश्विन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई टेस्ट भारत की मुट्ठी में आ चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। जिसको बनाते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट भी गवा दिए है। भारत की ओर अक्षर पटेल ने दो जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट झटका। भारत को पहली सफलता सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली के रूप में मिली जो अक्षर पटेल की गेंद पर पगबाधा हुए। उनके बाद रॉरी बर्न्स और डेनिल लॉरेंस ने कुछ आर्कषक शॉट खेले है।
अदिती गुप्ता