फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद जुड़ सकते है उमेश यादव

  • whatsapp
  • Telegram
फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद जुड़ सकते है उमेश यादव
X


भारतीय दौरे पर आई इंगलिश टीम से टेस्ट सीरीज के दो मैच खेल चुकी है। जिसमें सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव को शार्दूल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि वे खेलेंगे की नहीं क्योंकि उनकी फाइनल एंट्री फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगी। आखिरी दोनों टेस्ट मैच में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के साथ भारत का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। उमेश ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दिसंबर में खेला था। जिसके बाद उनकी फिटनेस पर असर पड़ा। साथ ही शार्दुल पंडित को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले शार्दूल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। इसमें उन्होंने अच्छा परफॉर्म भी किया था। शार्दूल इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीमविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत, (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। उमेश की एंट्री फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगी।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भरत और राहुल चाहर।

नेट बॉलर्स: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार। साथ ही पंड्या इस टेस्ट में तभी खेलेंगे जब उनके पास गेंदबाजी के लायक फिटनेस होगी।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it