टीम इंडिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्ज की पहली जीत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
टीम इंडिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्ज की पहली जीत

भारत ने इंग्लैंड को १० विकेट से हराया अक्षर पटेल और रविचंद्रन की के शानदार स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड पर 10 विकेट की व्यापक जीत दर्ज की |चार मैचों की श्रृंखला में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली |

49 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने बिना किसी नुकसान के ये रन बना लिया |पहली पारी की तरह रोहित शर्मा (25) ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई |हलाकि क्रिकेट प्रेमी इस मैच के पौने दो दिन में ख़त्म होने से निराश हुए पर उनको भारत की जीत से काफी ख़ुशी मिली |

कुछ जानकार ये भी कह रहे है की ये पिच खतरनाक पिच की श्रेणी में आती है |पर जिस तरह से बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बल्लेबाजी क्र अपने विकेट गंवा दिया बैट्समैन के विकेट गिरने के पीछे विकेट का खराब होना वजह नहीं है बल्कि बैट्समैन की लापरवाही ज्यादा है |

इसके अलावा स्पिन बॉलर ने पिच का भरपूर इस्तेमाल किया |ज्यादातर बैट्समैन सीधी बाल पर आउट हुए |अक्षर पटेल को मैंन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया |



Next Story
Share it