पृथ्वी का बल्ला घूमा, रेकॉर्ड्स में नाम हुआ शामिल
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को पुडुचेरी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाजी की है। बता दे कि भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे...


विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को पुडुचेरी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाजी की है। बता दे कि भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे...
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को पुडुचेरी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाजी की है। बता दे कि भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने दोहरा सतक लगा कर इतिहास रच दिया है। दरअसल पुडुचेरी के खिलाफ 152 गेंदों पर 227 रनों की पारी खेली।
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर 133 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 457 रन बनाए।
बता दे पृथ्वी की ये दुनिया में अब तक चौथा सबसे बड़ा और किसी भारतीय टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शॉ ने चार दिन पहले इसी टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाफ 105 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए पृथ्वी के खराब प्रदेर्शन पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था। पृथ्वी शॉ लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वींरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, शिखर धवन, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल वनडे मैच में यह कारनामा किया है।
अदिती गुप्ता