बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान....

  • whatsapp
  • Telegram
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान....
X



बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम संभालेंगे। दूसरी ओर वनडे टीम में डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिचेल और विल यंग को पहली बार जगह दी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 20 मार्च से हो रही है।

न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने बुधवार को कहा, "डेवोन, विल और डेरिल प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और अब तक शानदार सीजन खेल ले चुके हैं। हम उन्हें इस स्तर पर अपने खेल को विकसित करने के लिए और अधिक अवसर देने की उम्मीद कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "केन का टीम में नहीं होना निराशाजनक है। उनकी अनुपस्थित में टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे।" बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

यंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वनडे में न्यूजीलैंड इलेवन के लिए दो शतक लगाए थे। इसके बाद वह कंधे की चोट के चलते ज्यादा नहीं खेल सके थे। ऑलराउंडर मिचेल अब तक न्यूजीलैंड की ओर से चार टेस्ट और 12 टी-20 खेल चुके हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it