इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला
... इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत और इंग्लैड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला...

... इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत और इंग्लैड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला...
...
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत और इंग्लैड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच के जरिए वनडे इंटरनैशनल में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
कोहली ने कहा कि पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. धवन ने वर्ल्ड कप के बाद से नौ वनडे खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 328 रन बनाए. रोहित के साथ मौजूदा टीम में वही एक अच्छे ओपनिंग ऑप्शन हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-2 और टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी है. इसके बावजूद भारतीय टीम अच्छे ओपनर्स के लिए जूझ रही है.
टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब एक दिवसीय क्रिकेट में भी रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 53 और इंग्लैंड ने 42 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं. वहीं, भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 48 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 16 मैचों में बाजी मारी है.
अराधना मौर्या