दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच.....

  • whatsapp
  • Telegram
दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच.....
X



न्यूजीलैंड की टीम को जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर वह दो टेस्ट मुकाबले खेलने वाली हैं. वहीं इसके बाद यह टीम 18 जून से इंग्लैंड में ही भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इस दौरे के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग टीम का साथ छोड देंगे.

वाटलिंग ने ऐलान किया है कि इंग्लैंड दौरे के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. वाटलिंग के करियर में पाकिस्तान काफी अहम रहा है जिसके खिलाफ उन्होंने कई मुकाम हासिल किए.

बता दे कि उनके नाम टेस्ट में विकेट के पीछे 257 शिकार हैं जो न्यूजीलैंड की ओर से रिकॉर्ड है. पैंतीस वर्षीय वाटलिंग ने 73 टेस्ट मैचों में 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं. इसमें आठ शतक हैं और 205 उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए हुई पांच सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां में से दो न्यूजीलैंड के नाम हैं और इन दोनों में वाटलिंग शामिल रहे.

इसके साथ ही वॉटलिंग की 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंगटन में खेली गई 124 रनों की पारी को कोई कैसे भूल सकता है जिसमें उन्होंने ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ मिलकर भारत के हाथों से जीत छीन ली थी. इसलिए विराट की टीम को वाटलिंग को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी होगी.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it