भारतीय महिला रिकर्व टीम का कमाल, मैक्सिको को हराकर जीता गोल्ड

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीय महिला रिकर्व टीम का कमाल, मैक्सिको को हराकर जीता गोल्ड

पेरिस में हो रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने देश का नाम रोशन किया है। दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की टीम ने मिलकर फाइनल में मैक्सिको को हराकर गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। इससे पहले शनिवार को अभिषेक वर्मा ने अमेरिका के क्रिष स्काफ को हराकर कम्पाउंड वर्ग में गोल्ड हासिल किया था। इस विश्व कप में भारत खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम पिछले हफ्ते ओलंपिक क्वालीफाई करने से चूक गयी थी और इस स्वर्ण पदक से उसने इस निराशा को कम करने की कोशिश की।

दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका, अंकिता और कोमोलिका की तिकड़ी ने विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में भी मेक्सिको को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। भारतीय तिकड़ी ने खिताबी जीत के साथ ही इस महीने की शुरुआत में ओलंपिक के आखिरी क्वालीफायर में पहले दौर की हार की निराशा को कुछ हद तक दूर किया। उनकी 5- 1 की जीत से भारत को विश्व कप के तीसरे राउंड में दूसरा गोल्ड मेडल मिला। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस को शिकस्त दी थी। दीपिका कुमारी इन तीन महिला तीरंदाज में से एक हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने शो 'मन की बात' में ओलंपिक खिलाड़ियों के संघर्ष का जिक्र किया जिसमें उन्होंने दीपिका की भी जमकर तारीफ की।


अराधना मौर्या

Next Story
Share it