इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

  • whatsapp
  • Telegram
इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
X

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. ब्रिस्टल में सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय महिला टीम मार्च के बाद अपना पहला वनडे मैच खेल रही है. भारतीय टीम को अपनी पिछले वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. अब नई सीरीज में नए जोश के साथ टीम इंडिया विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगी. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम की युवा बैटिंग सनसनी शेफाली वर्मा भी अपना वनडे क्रिकटे में डेब्यू कर रही हैं. हालांकि टीम में स्पिनर पूनम यादव और बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज को जगह नहीं मिली है.

क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रहीं शेफाली वर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह भारत की ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने अपना वोटर कार्ड बनवाने से पहले ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधत्व किया है. शेफाली वर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. जब वे पहला वनडे मैच खेलने उतरीं तब उनकी उम्र 17 साल 150 दिन है. भारतीय महिलाओं और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह मैच ब्रिस्टल में खेला जा रहा है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it