टोक्यो ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, खेल गांव में कोरोना का पहला केस आया सामने
हाल ही में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है....
हाल ही में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है....
- Story Tags
- Tokyo Olympics
- Corona cases
हाल ही में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. आयोजकों ने शनिवार को जानकारी दी कि टोक्यो ओलंपिक खेलों से छह दिन पहले ओलंपिक विलेज में पहला कोविड -19 का केस दर्ज किया गया है. टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "स्क्रीनंग टेस्ट में यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. उसे आयोजन और विलेज से दूर कर दिया गया है. बता दें कि छह दिन बाद यहां हजारों एथलीट और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले आयोजकों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि जापान में एक एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये खबर ऐसे समय में आई, जब ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले होटल के 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की पुष्टि हुई। इसके अलावा रूस की रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का बड़ा दल हिस्सा लेगा। इसके लिए भारत का 119 खिलाडिय़ों सहित 228 सदस्यीय दल टोक्या जाएगा। 119 खिलाडिय़ों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेेंगे।