श्रीलंका दौरे में भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग? जानिए जवाब
जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की दूसरी टीम श्रीलंका का दौरा कर रही है। आज भारत की दूसरी टीम...


जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की दूसरी टीम श्रीलंका का दौरा कर रही है। आज भारत की दूसरी टीम...
जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की दूसरी टीम श्रीलंका का दौरा कर रही है। आज भारत की दूसरी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के सामने एक बड़ी समस्या है जो है भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी। दरअसल बात कुछ ऐसी है कि चुनी गई 20 सदस्यीय टीम में कई शानदार ओपनर बल्लेबाज है। हालांकि सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है।
टीम को देखने के मुताबिक भारत के पास विकल्प के रूप में
धवन, पृथ्वी, देवदत्त, ईशान और ऋतुराज के रूप में मौजूद हैं। पिछले आंकडो को देखते हुए ईशान किशन को छोड़ कर चारों ही ओपनर आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार फॉर्म में रहे थे, इसलिए इन पांचों खिलाड़ियों में से किन्ही 2 को चुन पाना टीम के लिए बेहद कठिन काम है।
खबरों की माने तो कप्तान शिखर धवन के साथ इस मुकाबले में ओपनिंग का मौका युवा पृथ्वी शॉ को मिल सकता है। वहीं देवदत्त पड्डीकल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को बेंच में बैठना पड़ सकता है।
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
नेट बॉलर के रूप में चुने गए खिलाड़ी : ईशान पोरल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साईं किशोर, सिमरजीत सिंह