बॉक्सर लोवलिना बोर्गोहैन ने ओलिंपिक में भारत के लिए एक मैडल और पक्का किया

  • whatsapp
  • Telegram
बॉक्सर लोवलिना बोर्गोहैन ने ओलिंपिक में भारत के लिए एक मैडल और पक्का किया
X

भारत की बॉक्सर मेरिकॉम की हार से आगे बढ़ते हुए आसाम की लोवलिना ने एक मैडल और पक्का किया - भारत के लिए काफी निराशाजनक बीत रहे सप्ताह में जहाँ उसके शूटर और आर्चर से मैडल की उम्मीद टूटी तो बॉक्सिंग में एक नई उर्जा के साथ लोवलिना ने भारत का मान बढाया | आज भारत की लडकियां देश के सम्मान को आगे ले जा रही है | दोनों मैडल अभी तक भारत की बेटियों ने ही पक्का किया है | उम्मीद है इनसे प्रेरणा लेकर कुछ और मैडल भारत की झोली में आ जायेंगे |




Next Story
Share it