डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का धमाकेदार प्रदर्शन, फाईनल में पहुंची
टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है। तीरंदाज में अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष मुक्केबाजी में अमित पंघाल प्री-क्वाटर फाइनल में हार गए। वहीं दूसरी...
टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है। तीरंदाज में अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष मुक्केबाजी में अमित पंघाल प्री-क्वाटर फाइनल में हार गए। वहीं दूसरी...
- Story Tags
- Tokyo Olympics participants
टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन है। तीरंदाज में अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष मुक्केबाजी में अमित पंघाल प्री-क्वाटर फाइनल में हार गए। वहीं दूसरी तरफ कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हालांकि भारत की एक अन्य खिलाड़ी सीमा पूनिया फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
भारत की कमलप्रीत कौर ने गजब का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में एंट्री की। वह क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि सीमा पूनिया 16वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। फाइनल के लिए टॉप 12 में होना जरूरी था।
कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29 , दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका । वहीं पूल ए में सीमा का पहला प्रयास अवैध रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 और तीसरे में 58.93 मीटर का थ्रो फेंका। इस स्पर्धा का फाइनल दो अगस्त को होगा। कमलप्रीत अगर इसी प्रदर्शन को फाइनल में दोहराने में सफल रहीं तो वह देश को मेडल दिलाने में जरूर सफल हो सकती हैं।