टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचे रवि दहिया और दीपक पूनिया पर अंशु को करना पड़ा हार का सामना

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचे रवि दहिया और दीपक पूनिया पर अंशु को करना पड़ा हार का सामना

भारतीय पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में बुधवार के दिन अपना जलवा दिखाया है। रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया दोनों ने ही कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और भारत को मेडल की उम्मीद दी है। भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। तो वहीं दीपक पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत गए हैं।

वहीं महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक का मुकाबला बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से हुआ। इस मुकाबले में भारत को निराशा हाथ लगी। अंशु मलिक यह मुकाबला 2-8 से हार गईं। दुनिया की नंबर तीन रेसलर इरिना कुराचिकिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली थी। शुरुआत में ही पिछड़ने के बाद अंशु वापसी नहीं कर सकीं और मुकाबला हार गईं।

Tags:    Tokyo Olympics
Next Story
Share it