रेसलर रवि दहिया ने जीता रजत, बचपन से थी खेल में रूचि

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रेसलर रवि दहिया ने जीता रजत, बचपन से थी खेल में रूचि

भारतीय रेसलर रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए हैं। अब यहां से भारत को स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। दहिया को अब सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा होगा। दहिया काफी एक्टिव फाइट कर रहे थे मगर जावुर युगुएव से वो जीत नहीं पाए। विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुएव ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भी रवि कुमार को हराया था।

रवि ने फाइनल दंगल में 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के पहलवान जुरेव ने 7-4 से हराया। दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला जोरदार हुआ। मात्र दो-तीन साल की उम्र में ही रवि देश का नाम रोशन करने की बात किया करते थे। रवि दहिया के पिता राकेश का कहना है कि तब रवि की ये बात हमें मजाक लगती थी। खेल को लेकर ये रवि की दिल्चस्पी ही थी कि 5 साल की उम्र से उन्होंने कुश्ती लड़ना शुरू कर दिया था।

Tags:    Tokyo Olympic
Next Story
Share it