मीराबाई चानू के रजत पदक जीतने के पीछे है प्रधानमन्त्री का बड़ा हाथ ,जानिए क्या है खास

  • whatsapp
  • Telegram
मीराबाई चानू के रजत पदक जीतने के पीछे है प्रधानमन्त्री का बड़ा हाथ ,जानिए क्या है खास
X



वैश्विक स्तर पर हो रहे टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया था। बता दे की मणिपुर की मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक हासिल किया था।

उनकी जीत की बधाई देते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को पदक जीतने में मदद की। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर के एक और एथलीट की मदद की थी।

जानकारी के लिए बता दे की बिरेन सिंह ने इसी हफ्ते पीएम से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मीराबाई की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया था। उन्होंने बताया कि अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये मेडल हासिल नहीं कर पातीं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे पीएम ने सीधे उनकी मदद की |

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चानू को बैक पेन था और इसकी खबर पीएम मोदी और पीएमओ को मिल गई। इसके बाद पीएम ने खुद इलाज और ट्रेनिंग का खर्चा उठाते हुए चानू को अमेरिका भेजा। उन्होंने कहा कि इस दौरान मणिपुर के एक और एथलीट की पीएम ने मदद की। मैं फिलहाल उनका नाम नहीं बताऊंगा। एक भारतीय होने के नाते और पीएम मोदी के साथ काम करने में गर्व है।

नेहा शाह

Next Story
Share it