विकास ने स्पोर्ट्स प्वाइंट को दिलाया खिताब

  • whatsapp
  • Telegram
विकास ने स्पोर्ट्स प्वाइंट को दिलाया खिताब
X

फर्रुखाबाद। जिला जज के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केे सचिव अचल प्रताप सिंह ने एप केे माध्यम से जिला जेल का विजिट किया व शिविर में आए बंदियो को एप केे माध्यम से उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी इसके साथ ही जिला जज ने प्री वागेनिंग के विषय में विस्तार से बताया और उससे लाभ लेने के लियेे प्रेरित किया।

समय से पहले रिहाई के अधिकार के बारे में बताते हुए सचिव ने कहा कि इसके लिए प्राधिकरण का सहयोग लिया जा सकता है।

उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देेशित किया कि जो भी बंदी लाभ उठाना चाहें उनकी बात प्राधिकरण तक पहुँचाने की व्यवस्था जेल प्रशासन करें।

सचिव श्री सिंह ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए की नालियों में कीटनाशक का छिड़काव किया जाए तथा कोविड-19 के तहत बैरको में सैनिटाइजेशन किया जाए, इस दौरान जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद जेलर अखिलेश कुमार जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय अनुरागी डिप्टी जेलर कृष्णा कुमारी फार्मासिस्ट अमरीश प्रताप डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार मौजूद रहे

Next Story
Share it