अनुज और तैमूर बने जीत के नायक
प्रयागराज क्रिकेट लीग में कमला पसंद वॉरियर्स सात विकेट से विजयीप्रयागराज। अनुज सिंह परिहार के हरफ़नमौला खेल (63 नाबाद, 31 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के...


प्रयागराज क्रिकेट लीग में कमला पसंद वॉरियर्स सात विकेट से विजयीप्रयागराज। अनुज सिंह परिहार के हरफ़नमौला खेल (63 नाबाद, 31 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के...
प्रयागराज क्रिकेट लीग में कमला पसंद वॉरियर्स सात विकेट से विजयी
प्रयागराज। अनुज सिंह परिहार के हरफ़नमौला खेल (63 नाबाद, 31 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के एवं दो विकेट) और मोहम्मद तैमूर के अर्धशतक (60 रन, 33 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के दम पर कमला पसंद वॉरियर्स ने जय सेल्स वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर प्रयागराज क्रिकेट लीग (पीसीएल) में अपने 5 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।
डीएवी कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में जय सेल्स वॉरियर्स ने 18.4 ओवर में 137 रन (सैयद काशान 31, शिवांश यादव 29, हिमांशु द्विवेदी 20, मुदस्सिर खान व हंसम जायसवाल तीन-तीन, अनुज सिंह परिहार दो विकेट) बनाये।
जवाब में कमला पसंद वॉरियर्स ने 13.2 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन (अनुज सिंह परिहार 63 नाबाद, मोहम्मद तैमूर 60, दानिश अली 2/20) बना लिए। अनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा और धीरज अवस्थी ने अंपायरिंग एवं प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।