चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगे दौलत हुसैन के तीन प्रशिक्षु

  • whatsapp
  • Telegram
चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगे दौलत हुसैन के तीन प्रशिक्षु
X


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा 4 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाली अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दौलत हुसैन क्रिकेट अकादमी के तीन प्रशिक्षुओं फैज़ान अहमद, तन्मय मालवीय और मोहम्मद अली खान को बुलाया गया है।

तीनों ही प्रशिक्षु दौलत हुसैन इंटर कॉलेज मैदान पर कोच मोहम्मद रिज़वान से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। फैज़ान ने इलाहाबाद, तन्मय ने कौशांबी और अली खान ने फतेहपुर मंडल से ट्रायल दिया था।

Next Story
Share it