एंग्लो बंगाली और भानु प्रताप क्लब को मिली जीत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एंग्लो बंगाली और भानु प्रताप क्लब को मिली जीत

कृष्णा का अर्धशतक, मुदस्सिर की अचूक गेंदबाजी, अखिल का बहुमुखी खेल

प्रयागराज। कृष्णा साहू के अर्धशतक (65 नाबाद, 62 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) एवं मोहम्मद मुदस्सिर खान की अचूक गेंदबाजी (9-2-36-5) के दम पर एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने गंगा डिग्री कॉलेज को आठ विकेट और अखिल कुमार कश्यप के बहुमुखी खेल (74 रन, 55 गेंद, 13 चौके, एक छक्का एवं तीन विकेट) की बदौलत भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने जवाहरलाल नेहरू क्लब को 192 रन से हराकर सेंट पीटर्स कप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक हासिल किए।

ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में गंगा डिग्री कॉलेज ने 27.1 ओवर में 132 रन (शिवम पटेल 69, कृष्ण कुमार 37, मुदस्सिर खान 5/36, प्रखर मालवीय 3/15, आदित्य यादव 2/51) बनाये। जवाब में एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन (कृष्णा साहू 65 नाबाद, मानस प्रवाल 33 अविजित, शोएब खान 26, सजल पांडेय व अंकित पटेल एक-एक विकेट) बना लिए। मुदस्सिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने अपने मैदान पर 45.2 ओवर में 244 रन (अखिल कुमार कश्यप 74, वैभव मिश्र 36, देवांश पाठक 35, अभिषेक 20, आदर्श तिवारी 3/32, श्याम यादव व सूर्यांश शुक्ल दो-दो विकेट) बनाकर जवाहरलाल नेहरू क्लब को 20.2 ओवर में 52 रन (आदर्श तिवारी 10, अखिल कश्यप व रुद्र तिवारी तीन-तीन, नितेश सिंह दो विकेट) पर समेट दिया।

Next Story
Share it