राहुल और अखिल का बहुमुखी खेल, अभिषेक की उम्दा गेंदबाजी

  • whatsapp
  • Telegram
राहुल और अखिल का बहुमुखी खेल, अभिषेक की उम्दा गेंदबाजी
X


-सेंट पीटर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज। राहुल के बहुमुखी खेल (75 नाबाद, 78 गेंद, 10 चौके, दो छक्के एवं 7-0-28-5) के दम पर किशोरी लाल क्लब ने वर्मा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट और अखिल कुमार कश्यप (48 नाबाद एवं तीन विकेट) व अभिषेक विश्वकर्मा की उम्दा गेंदबाजी (4/06) की बदौलत भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को दस विकेट से रौंदकर सेंट पीटर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।

ईश्वर शरण इंटर कालेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में वर्मा क्रिकेट क्लब ने 32.3 ओवर में 165 रन (प्रियांशु 50, सीमांत पाल 39, ऋषभ सिंह 24, राहुल 5/28, सचिन ओझा 2/36) बनाये। जवाब में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 30.1 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन (राहुल 75 नाबाद, सचिन ओझा 38, विशाल यादव 3/40) बना लिए। राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पूर्व हुए मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को 21.3 ओवर में 67 रन (अभिषेक सिंह 41, अभिषेक विश्वकर्मा 4/06, अखिल कुमार कश्यप 3/05, युवराज सिंह 2/14) पर समेटकर भानु प्रताप क्लब ने 5.3 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन (अखिल कुमार कश्यप 48, शुभम 20) बना लिए। अखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Next Story
Share it