इरशाद-दानिशाल ने दौलत हुसैन को जिताया, शाह मरीन ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज का आगाज

  • whatsapp
  • Telegram
इरशाद-दानिशाल ने दौलत हुसैन को जिताया, शाह मरीन ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज का आगाज
X


प्रयागराज। इरशाद अहमद के शतक (107 नाबाद, 87 गेंद, 12 चौके, पांच छक्के) एवं दानिशाल निजाम (76 रन एवं दो विकेट) के दम पर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर शाह मरीन ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन (अभिषेक चतुर्वेदी व गुलशन वर्मा 44-44, सचिन ओझा 39, सौरभ सिंह 26, केशव मिश्र 20, मो. तैमूर, ऋतिक दयाल एवं दानिशाल निजाम दो-दो विकेट) बनाये।

जवाब में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 26.2 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन (इरशाद अहमद 107 नाबाद, दानिशाल निजाम 76, विवेक शुक्ला व अंकित पांडेय दो-दो विकेट) बना लिये।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर चयन समिति के चेयरमैन अनुराग श्रीवास्तव ने किया। आयोजन सचिव मो. रिजवान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेटर शमशेर अली खान, शाहनवाज खान, मो. जीशान, सैयद मंसूर अली आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it