नीतू घंघस बनी बॉक्सिंग विश्व चैम्पियन , मंगोलिया के बॉक्सर को ५-० से हराया
भारतीय मुक्क़ेबाज़ी में एक और नाम मेरी काम , निखत जरीन जैसे बड़े मुक्केबाजों की श्रेणी में अपना नाम शामिल करने सामने आया है | आज नीतु घंघस ने शानदार...


X
भारतीय मुक्क़ेबाज़ी में एक और नाम मेरी काम , निखत जरीन जैसे बड़े मुक्केबाजों की श्रेणी में अपना नाम शामिल करने सामने आया है | आज नीतु घंघस ने शानदार...
भारतीय मुक्क़ेबाज़ी में एक और नाम मेरी काम , निखत जरीन जैसे बड़े मुक्केबाजों की श्रेणी में अपना नाम शामिल करने सामने आया है |
आज नीतु घंघस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया मुक्केबाज़ को 5 -0 से हराकर न्यूनतम वज़न वर्ग का न सिर्फ स्वर्ण पदक अपने नाम किया बल्कि भारत को एक और सितारा मिल गया जो आने वाले समय में अपनी चमक विश्व पटल पर दिखाता रहेगा |
महिला विश्व मुक्क़ेबाज़ी चैम्पियनशिप में मंगोलिया की लुतसाईखान पर 5-0 से जीत दर्ज कर भारतीय मुक्केबाज़ नीतू घांघस ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
नीतू ने काफी आक्रामक बॉक्सिंग की और अपने विरोधी को कोई भी मौका नहीं दिया | पूरी तरह से एक तरफ़ा रहे इस मुकाबले में नीतू ने अपनी धाक जमा दी |
Next Story