खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अविवि को मिला सिल्वर पदक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अविवि को मिला सिल्वर पदक


अयोध्या: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा में अवध विश्वविद्यालय को लम्बी छलांग में सिल्वर मेडल मिला। लखनऊ में मंगलवार को आयोजित गेम्स में विश्वविद्यालय की एथलीट ऋषभ ऋषिवर ने लम्बी छलांग लगाते हुए विश्वविद्यालय को व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया। इन्होंने ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विश्वविद्यालय की झोली में डाला था।

ऋषभ ऋषिवर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के टीम कोच डॉ. मनीष सिंह रहे। विश्वविद्यालय को दूसरी सफलता मिलने पर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने खिलाड़ी ऋषभ ऋषिवर के शानदार खेल प्रदर्शन पर बधाई देते हुुए कहा कि इन खिलाड़ियों की बदौलत विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय फलक पर बढ़ रहा है।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने खिलाड़ी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय के कंटिंजेंट मैनेजर डॉ. अनुराग पांडेय ने बताया कि ऋषभ ऋषिवर की सफलता पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एस. एस. मिश्रा, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह प्रो. नीलम पाठक, आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. राना रोहित सिंह, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सिंह, महामंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ. संतोष गौड, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मुकेश वर्मा, अयूब सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Next Story
Share it