अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी मिताली राज....

  • whatsapp
  • Telegram
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी मिताली राज....
X



भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अपने करियर में शुक्रवार को एक बेहद अहम मील का पत्थर पार किया, जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. लखनऊ में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ जारी एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के तीसरे वन डे मैच में मिताली ने यह मुकाम हासिल किया.

भारत के लिए अपना 212 वां एक दिवसीय मैच खेल रही मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि मिताली ने 10 टेस्ट से 51 के औसत से 214 के उच्चतम के साथ 663 रन बनाए हैं और T20 में मिताली ने 37 मैचों में 37.52 के शानदार औसत से 2364 रन बनाए हैं. |

वहीं बात अगर एकदिवसीय मैचों की करे तो मिताली ने 212 मैचों में 6974 रन बना चुकी है, जिसमें सात शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं. मिताली राज अब दुनिया की ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने सभी फॉरमैट में मिलाकर 10,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इंग्लैंड की शारलॉट एडवर्ड्स इससे पहले यह कारनामा कर चुकी हैं.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it