दूसरे टेस्ट में चला रहाणे का बल्ला! रहाणे ने पूरी की अपनी 12वीं सेंचुरी।
ऑस्ट्रेलिया में चला रहाणे का बल्ला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही हैं। ये टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट हैं। इस...
ऑस्ट्रेलिया में चला रहाणे का बल्ला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही हैं। ये टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट हैं। इस...
- Story Tags
- Ajinkya Rahane
- Australia
- Cricket
- India
ऑस्ट्रेलिया में चला रहाणे का बल्ला।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही हैं। ये टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट हैं। इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 195 रन पर 10 विकेट गवा दिए।
वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे दिन तक 277 रन पर पाँच विकेट गवाएं हैं। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई।
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर ये रहाणे का दूसरा शतक है। इससे पहले 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 147 रन की पारी खेली थी।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त ले ली है।
रहाणे टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय कप्तान हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान हैं।
रहाणे ने MCG में 2 शतक लगाए हैं। वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर विनू मांकड़ ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
पूरे 35 साल के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट में बढ़त ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में 82 रन की बढ़त ली।
इससे पहले एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भी भारत ने पहली पारी में बढ़त ली थी। टीम इंडिया ने 35 साल पहले के एक रिकॉर्ड को तोड़ा।
1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे। वहीं, मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।
अदिती गुप्ता