दौलत हुसैन कॉलेज ने जीता उद्घाटन मुकाबला, अंडर-12 क्रिकेट सीरीज

  • whatsapp
  • Telegram
दौलत हुसैन कॉलेज ने जीता उद्घाटन मुकाबला, अंडर-12 क्रिकेट सीरीज
X


प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने एसजेसी को 55 रन से हराकर चतुष्कोणीय अंडर-12 क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने शनिवार को अपने मैदान पर खेले गये उद्घाटन मुकाबले में 16 ओवर में 153 रन (मो. अहमर 53, मो. हमजा 31, मो. तंजील 25, आरव गुप्ता, सिद्धार्थ व कुशाग्र अवस्थी एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में एसजेसी की टीम 16 ओवर में 98 रन (मो. शजीर व रौनक भारती 29-29, प्रतमेश 17, आनंद वैभव 2/25, मो. हसन व मो. हमदान एक-एक विकेट) ही बना सकी। अहमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर मनीष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। धर्मेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन सचिव मो. रिजवान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जहीर अब्बास, अभिषेक कुमार, आमिर आब्दी, एहतेशाम खान आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it