चेतेश्वर पुजारा ने 15 साल बाद बनाए 800 से अधिक रन

  • whatsapp
  • Telegram
चेतेश्वर पुजारा ने 15 साल बाद बनाए 800 से अधिक रन

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ हार के साथ ही समाप्त हो गया।बीते रविवार (25 फरवरी) को सम्पन्न हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से करारी शिकस्त मिली।सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए ये सीजन जोरदार रहा। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने खूब रन बटोरे।

पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 8 मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में 69.08 की औसत के साथ 829 रन बनाए।वह फिलहाल आंध्र प्रदेश के रिकी भुई (902) और केरल के सचिन बेबी (830) के बाद तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।पुजारा सौराष्ट्र की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बाद इस सूची में अर्पित वासवडा रहे, जिन्होंने 40.41 की औसत के साथ 485 रन बनाए।

पुजारा ने तीसरी बार किसी सीजन में 800 रन पूरे किए। इससे पहले 2007-08 में उन्होंने 73.36 की औसत के साथ 807 रन बनाए थे। उसके बाद 2008-09 सीजन में उन्होंने 82.36 की औसत से 906 रन बनाए थे।

पुजारा ने इस सीजन में 3 शतक लगाए, जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने झारखंड के विरुद्ध पहले दौर के मुकाबले में 30 चौकों की बदौलत नाबाद 243 रन बनाए थे।यह पुजारा के प्रथम श्रेणी करियर का 17वां दोहरा शतक था।पुजारा संयुक्त रूप से हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक दोहरे शतक जडऩे वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (37), वैली हैमंड (36) और इलियास हेंड्रेन (22) हैं।

महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 20,000 रन पूरे किए थे।उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 265 मैच खेले हैं, जिसमें 51.90 की औसत के साथ 20,398 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 63 शतक और 79 अर्धशतक लगाए हैं।भारत के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पुजारा से ज्यादा रन सिर्फ सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396) और राहुल द्रविड़ (23,794) ने बनाए हैं।

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 43.6 की औसत के साथ 7,195 रन बनाए हैं।इस बीच उन्होंने नाबाद 206 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के फाइनल के रूप में खेला था।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध उस मैच में उनके स्कोर 14 और 27 रन रहे थे।

Next Story
Share it