ओलंपिक में भारत को लगा बड़ा झटका, राउंड ऑफ 16 में बॉक्सर मैरीकॉम हारीं
भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोलंबिया की बॉक्सर से हार झेलनी पड़ी. मैरीकॉम को प्री...
भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोलंबिया की बॉक्सर से हार झेलनी पड़ी. मैरीकॉम को प्री...
- Story Tags
- Tokyo Olympics
- Marricom
भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोलंबिया की बॉक्सर से हार झेलनी पड़ी. मैरीकॉम को प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की बॉक्सर वैलेंसिया से 2-3 से हार मिली. 51 किलो वर्ग के इस मुकाबले में वैलेंसिया ने कमाल का खेल दिखाया. रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वैलेंसिया ने पहला राउंड जीता लेकिन अगले राउंड दोनों राउंड में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने वापसी की. उन्होंने अगला दोनों राउंड 3-2 से जीता. पहला पहले राउंड में उनके हार का अंतर काफी अधिक था.
बता दें कि मैरीकॉम 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहले वालेंसिया को हरा चुकी हैं. कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मैरीकॉम पर पहली जीत है. मैरीकॉम की तरह 32 साल की वालेंसिया भी अपने देश के लिये काफी अहम खिलाड़ी हैं. वह पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और वह पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने देश के लिये ओलंपिक पदक जीता.