भारतीय टीम के लिए एक दुखद खबर, हेलमेट पर बॉल लगने की बजह से जडेजा टी-20 सीरीज से हुए बाहर
भारतीय टीम के होनहार ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। असल में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मैच के दौरान हेलमेट पर बॉल लगने की...


भारतीय टीम के होनहार ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। असल में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मैच के दौरान हेलमेट पर बॉल लगने की...
भारतीय टीम के होनहार ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। असल में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मैच के दौरान हेलमेट पर बॉल लगने की बजह से रविंद्र जडेजा कन्कशन कॉन्ट्रोवर्सी के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।
जिसके बाद से वे मैदान पर वापसी नहीं कर पाए। अब उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। खबरों की माने तो जडेजा अभी अंडर ऑब्जर्वेशन बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि इनिंग्स ब्रेक के दौरान बोर्ड की मेडिकल टीम ने जडेजा की जांच की।
उन्हें अभी अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है, अगर जरूरी हुआ तो उन्हें अगले स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। शार्दूल फिलहाल वनडे टीम का भी हिस्सा थे। शार्दूल को 3 मैच की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मौका दिया गया था। जिसमें उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
सूत्रों के मुतबिक जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत थी। भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल जडेजा के हेलमेट पर जा लगी थी। इसके बाबजुद भी जडेजा ने मैच में 23 बॉल पर शानदार 44 रन की नाबाद पारी खेली थी। देखना ये होगा कि ये चोट कुछ ज्यादा गहरी तो नहीं।
अदिती गुप्ता