चौथे टी20 में इंग्लैंड को करना पड़ा हार का सामना, जानें वजह...

  • whatsapp
  • Telegram
चौथे टी20 में इंग्लैंड को करना पड़ा हार का सामना, जानें वजह...
X



टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कमाल की वापसी की और इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आ गई। इस मैच में टीम इंडिया ने 185 रन बनाए थे और इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 177 रन ही बना पाई और 8 रन से उसे हार मिली। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए ।

एक समय तो ऐसा लगा कि, इंग्लैंड मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इस टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, 'जो भी यह मैच जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी और इसलिए आप जानते हैं कि एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छा है विशेषकर जबकि टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है।

हम दबाव की परिस्थितियों में जितना अधिक खेलेंगे हमें उससे उतना ही फायदा होगा। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 40 रनों की पारी खेली, हालांकि वह भी जीत नहीं दिला सके।मुकाबले के बाद बेन स्टोक्स ने वो बड़ी वजह बताइए जिसके चलते चौथे टी20 मैच के तहत इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it