टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान ने जीता 4 विकेट से मैच
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम अपने तीन मैचों की टी-२० सीरीज में क्लीन स्विप से बच गयी। तीसरे और आखिरी मैच में उसने न्यूजीलैंड को चार विकेट से...


न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम अपने तीन मैचों की टी-२० सीरीज में क्लीन स्विप से बच गयी। तीसरे और आखिरी मैच में उसने न्यूजीलैंड को चार विकेट से...
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम अपने तीन मैचों की टी-२० सीरीज में क्लीन स्विप से बच गयी। तीसरे और आखिरी मैच में उसने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन का टारगेट पाकिस्तान के समक्ष रखा। जिसमे पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 89 रन की मदद से 2 गेंद शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया। वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड 2-1 से जीत लिया। हलाकि मैच जितने के बाद भी पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्ज़ा नहीं कर पाया लेकिन अपने आप को व्हाइटवॉश से बचा लिया। मैच के दौरान हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हैदरअली के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई। हफीज ने 41 रन बनाए। हफीज के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी ही खो दिए। खुशदील शाह(13), फहीम अशरफ (2) कैप्टन शादाब खान (0) पर आउट हो गए। उसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया रिजवान ने 59 गेंद पर 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए।
इस पूरी सीरीज में सेईफर्ट मैन ऑफ द सीरीज रहे। टिम सिफर्ट ने 35 और ग्लेन फिलिप ने 31 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से टिम सिफर्ट ने 20 गेंदों पर 35 और ग्लेन फिलिप ने 20 गेंदों पर 31 रन का योगदान टीम के स्कोर में दिया। पाकिस्तान की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि हरीश राउफ और शाहीन अफरीदी 2-2 विकेट लिए। राउफ ने 44 और अफरीदी ने 43 रन खर्च किए। पूरी सीरीज पर न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बना रखा।
अदिती गुप्ता