न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले ही टी20 में 5 विकेट से मात दी!
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम अपने पहले ही टी20 में 5 विकेट से हारी हैं। इन दोनों को कुल तीन टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त...


न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम अपने पहले ही टी20 में 5 विकेट से हारी हैं। इन दोनों को कुल तीन टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त...
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम अपने पहले ही टी20 में 5 विकेट से हारी हैं। इन दोनों को कुल तीन टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। इस टी20 में न्यूजीलैंड का प्रदशन काफी अच्छा रहा हैं। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सिफर्ट ने हाफ सेंचुरी बनाई। जबकि जैकब डफ ने चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 7 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान का खराब शुरुआत रहा। उसके 39 रन के अंदर ही 5 विकेट गिर गए। उसके बाद कप्तान शादाब ने पारी को संभालते हुए 32 गेंदों पर 42 रन और फहीम असरफ ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 से ऊपर पहुंचाया। वहीं इमाद वसीम ने 19 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 17 रन बनाए। उसी तरह दूसरी ऒर से उतरे मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने जैकब डफ ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं स्कॉट कुगेलजिन ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।
बात करें मेजबान टीम की ओपनिंग की तो उसने भी कुछ खास नहीं किया। टारगेट को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की भी शुरुआत खराब रही। चार ओवर के अंदर ही मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे पवेलियन लौट गए। ओपनर सिफर्ट और ग्लेन फिलिप्स के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स 23 रन पर आउट हो गए। उनके जाने के बाद सिफर्ट और मार्कचैपमैन के बीच ने 45 रन की पार्टनशिप हुई और मार्क चैपमैन ने 34 रन बनाए। जबकि सिफर्ट ने 57 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से हरीश राउफ ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
अदिती गुप्ता