वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप की रैंकिंग में टॉप-7 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी और कुल 37 टीमों को खेलना होगा क्वालीफाई!

  • whatsapp
  • Telegram
वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप की रैंकिंग में टॉप-7 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी और कुल 37 टीमों को खेलना होगा क्वालीफाई!
X


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (बीसीसीआई) ने 2023 में खेले जाने वाले वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शनिवार को क्वालिफिकेशन प्रोसेस और शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें होंगी।

मेजबान टीम साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा। वहीं, भूटान, फ्रांस और ब्राजील समेत 37 टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा। ये वर्ल्ड कप 2021 में खेला जाने वाला था जिसको कोरोना काल की बजह से 2023 में शिफ्ट किया गया हैं।

साथ ही इसका एक मुख्य कारण 2021 में मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 बड़े स्पोर्ट्स इवेंट भी हैं। जिसके चलते इसे 2023 तक स्थगित कर दिया गया। अब ये वर्ल्ड कप 9 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक खेला जाएगा। उसके साथ ही 2020 से नवंबर, 2021 तक टॉप-7 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई भी करेंगी।

इनमेंं से कुछ टीमें टी-20 वर्ल्ड कप का क्वालिफाई मैच पहली बार खेलेगी। जिसमें से भूटान, फ्रांस समेत कुल 8 टीमें हैं। अब देखना काफी रोमानचक होगा कि क्या इनमेंं से कोई टीम क्वालीफाई कर पाती हैं या नहीं।

साथ ही अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें भी वुमन्स क्रिकेट में वापसी करेंगी । इस इवेंट में कुल 5 क्षेत्रों को चुना जाएगा। जिसमें कुल 115 मैच खेले जाएँगे। जिससे टीमों को रैंकिंग में ऊपर आने का शानदार मौका मिलेगा।

2020 में जो महिलाओं ने एक स्टैंडर्ड सेट किया था जिसका वे बखूबी ध्यान रखते हुए पिछली बार से ज्यादा अच्छे से खेलने का पूर्ण प्रयास करेंगी।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it