अर्जेन्टीना फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुँचा

  • whatsapp
  • Telegram
अर्जेन्टीना फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुँचा
X


सेमी फाइनल में क्रोएशिया को हराकर अर्जेन्टीना फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुँचा। मेसी का सपना अभी जिंदा है और अर्जेन्टीना इसे साकार कर रहा है। यह इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला था जो कतर के सबसे बड़े स्टेडियम लूसैल में खेला गया।

अर्जेन्टीना के लिए इस मैच में गोल्स की वर्षा हुई। अर्जेन्टीना ने इस मुकाबले को 3-0 से जीतकर खतरनाक अंदाज में फाइनल में अपनी जगह बनाई। इससे पहले फीफा 2018 में क्रोएशिया ने अर्जेन्टीना को 3:0 से हराया था। उसी का बदला लेते हुए कप्तान मेसी ने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी गोल करके टीम को 1:0 से आगे कर दिया। पहले गोल के 5 मिनट के अंदर ही जूलियन अलवारेज़ ने 39वें में दूसरा गोल करके टीम को पहले हाफ में 2:0 से आगे पहुंचा दिया। फिर 69वें मिनट में मेसी के असिस्ट से अलवारेज़ ने एक और गोल करके टीम को 3:0 के स्कोर पे पहुँचा दिया।

लियो मेस्सी के साथ फोटो लेने से लेकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उनके साथ गोल का जश्न मानाने तक 22 वर्षीय जूलियन अलवारेज़ जो अपना पहला विश्व कप खेल रहे थे वे अपने देश के लिए सबसे जरूरी वक्त पर खड़े रहे और एक मैच में 2 गोल मारे।

अर्जेन्टीना की 3:0 की बढ़त मैच के अंत तक रही और क्रोएशिया एक भी गोल करने में असमर्थ रही। इससे पहले क्रोएशिया इस वर्ष टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और न ही अर्जेन्टीना कभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी है। इसी को जारी रखते हुए अर्जेन्टीना ने सेमीफाइनल जीत क्रोएशिया के विजय रथ को तोड़ विश्व कप के फाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बनी।

अब फाइनल मुकाबला 18 दिसम्बर को भारत के समय के हिसाब से 8:30 पे खेल जाएगा। जो की दूसरे सेमीफाइनल मोरक्को या फ़्रांस में से जो टीम जीतेगी उसका मुकाबला अर्जेन्टीना के साथ होगा।

Next Story
Share it