महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी करेगा बिहार

  • whatsapp
  • Telegram
महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी करेगा बिहार
X

महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी करेगा बिहार


बिहार, महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। प्रतियोगिता एक जून से 10 जून तक नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में आयोजित होगी। इसमें विश्व की 14 टीमें भाग लेंगी।


महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के सफल आयोजन को लेकर पटना में आज बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन और अमाच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।



बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण और अमाच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से फेडरेशन के महासचिव जितेन्द्र ठाकुर ने सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।



बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने बताया कि बिहार राज्य पहली बार महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में एक जून से 10 जून तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें विश्व की 14 टीमें भाग लेंगी।

उन्होंने आगे कहा, “इस महिला विश्व कप कबड्डी से बिहार को फायदा होना चाहिए। हमारी कोशिश है कि आने वाले दो-तीन सालों में भारतीय महिला कबड्डी टीम में बिहार के खिलाड़ियों का भी प्रतिनिधित्व रहेगा।”

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु ने कहा, “वे इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं।”






Next Story
Share it